करीब 20 सालों के बाद Tata Group की कंपनी का IPO खुलने वाला है. इसे लेकर मार्केट में निवेशकों के बीच भारी उत्साह है. इस इश्यू में आप आज बुधवार 22 नवंबर 2023 से 24 नवंबर, 2023 के बीच बोली लगा पाएंगे. TATA IPO को लेकर आपको कुछ जरूरी बातें हैं जो पता होनी चाहिए. अगर आप भी इस इश्यू में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक के सभी डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
#tataipo #tatatech #tataipoanalysis
~HT.99~PR.147~ED.148~GR.121~